एसडीएम ने आयुष्मान कार्ड व वैक्सीन सेंटरों का किया औचक निरीक्षण
          हंडिया   आयुष्मान कार्ड व कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीनेशन चल रही हैं।  इन दोनों योजनाओं की प्रगति हेतु जिला कलेक्टर हरदा  संजय गुप्ता के निर्देश पर हरदा शहर में तीन स्थानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने व वैक्सीनेशन हेतु संयुक्त सेंटर बनाये गए हैं।शुक्रवार को हरदा एसडीएम सुश्री श्रुति अग्रवाल ने हरदा तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे के साथ मिलकर कृषि उपज मंडी परिसर,हरदा,नगरपालिका परिषद,परिसर हरदा एवं नार्मदीय ब्राह्मण धर्मशाला हरदा में आयोजित  सँयुक्त विशेष शिवरों का औचक निरीक्षण किया। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि सुश्री अग्रवाल ने तीनों सेंटर पर उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वो सभी खुद भी व सेंटर पर आने वाले सभी व्यक्ति मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सेंटर पर आए सभी पात्र व्यक्तियों के सूची अनुसार उनकें परिवार सहित शेष सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। एसडीएम सुश्री अग्रवाल ने सेंटर उपस्थित लोगों से पूछा कि उनकों आयुष्मान कार्ड बनवाने व वैक्सीन लगवाने में कोई परेशानी तो नहीं है,तो लोगों ने बताया कि उनकों कोई परेशानी नहीं है।एवं सेंटर पर आये सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगाएं। नगर पालिका परिषद,हरदा सेंटर पर सीएमओ ज्ञानेंद्र यादव को निर्देश दिए कि वो इन तीनों सेंटरों पर चल रहे आयुष्मान कार्ड बनने व वैक्सीनेशन शिवरों का हरदा शहर में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें।ताकि अधिक से अधिक लोग शासन की योजनाओं का लाभ ले सकें। तथा लक्ष्य की पूर्ति हो सके। तहसीलदार  श्री चौकसे ने बताया कि नगरपालिका की कचरा गाड़ियों में लगे लाउडस्पीकर से हर गली मोहल्लों में इन सँयुक्त शिविरों की मुनादी कर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये। इस मौके पर निरीक्षण दल में हरदा एसडीएम श्रुति अग्रवाल के साथ हरदा तहसीलदार धर्मेन्द्र चौकसे हरदा नजूल राजस्व निरीक्षक प्रेमसिंह दीवान,हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया उपस्थित रहे।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र