विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर
कौशांबी की खबरें
आज 5 जून 2021 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन जन सेवा ही संकल्प परिवार की तरफ से लोगो को पर्यावरण के महत्व को बताए हुए 101 वृक्षारोपण मुहिम की शुरुआत ब्लाक परिसद में पहला पौधा श्री मान विजय शंकर त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी व पं0 मोनू  प्रमुख मिशन जनसेवा ही संकल्प व मिशन के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण के उपस्थिति में किया गया इस अवसर पर विभिन्न गांवों अमिरसा बसुहार बैरगाव कोटिया बरियावा पुरखास आलमपुर जयंतीपुर कटरा व अन्य गांवों में वृक्षारोपण किया गया मिशन अध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने बताया कि हमारे समूह जल्द ही 1100 पौधों का रोपण चायल क्षेत्र में किया जायेगाइस अवसर पर (प्रमुख पंडित मोनू वकील) ज्ञान दत्त मिश्रा एडवोकेट दीपक मिश्रा( शोभित पाण्डेय वकील साहब )शुधाकर मिश्रा सतीश त्रिपाठी सचिन पीयूष सोनू आदि व उपस्थित रहे

 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट