ग्रामीण क्षेत्र के मार्गो पर बस सेवा बहाल करें परिवहन विभाग
ग्रामीण क्षेत्र के मार्गो पर बस सेवा बहाल करें परिवहन विभाग  वरूण चौधरी।
बराड़ा (जयबीर राणा थंबड़)
मुलाना विधानसभा क्षेत्र के कई गांव के मार्गो पर रोडवेज बसों का संचालन बन्द होने से क्षेत्रवासियों को अनेको समस्या झेलनी पड़ रही है।रोडवेज बस न चलने के कारण यात्री कई गुना अधिक किराया देकर यात्रा करने को मजबूर हो गए हैं। इसके लिए भी उन्हें कई घंटों तक  इंतजार करना पड़ता है। बसे नहीं चलने से ग्रामीण अपने जरूरी कार्यो के लिए भी आना जाना नहीं कर पा रहे हैं परन्तु यात्रियों की इस समस्या की तरफ प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है।यह बात मुलाना विधायक वरुण चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।उन्होंने कहा परिवहन विभाग ने जो बसें चला रखी है उनमें भी 50 प्रतिशत यात्री बिठाने का नियम लागू है और जिन मार्गो पर बसे चलनी चाहिए वहां बसे चल नही रही है,पहले क्षेत्र के कम्बासी ,अलावलपुर,कसेरला,अकालगढ़,अलीपुर,सालेहपुर,मुलाना से अम्बाला,बिंजलपुर,साबापुर से अम्बाला आदि जगह आने-जाने के लिए रोडवेज बसों का संचालन होता था। इससे कारोबारियों एवं क्षेत्रवासियों को आवाजाही में बड़ी सुविधा होती थी।परन्तु परिवहन विभाग ने इन मार्गो पर बसों के संचालन को बन्द कर दिया है।जिस कारण क्षेत्र की जनता को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।विधायक ने राज्य परिवहन विभाग से मुलाना विधानसभा क्षेत्र के ग्रमीण मार्ग पर भी बसों की बहाली की मांग करते हुए कहा कि, क्षेत्र की जनता को महंगे किराए से मुक्ति दिलाने और सुरक्षित सफर उपलब्ध कराने के लिए राज्य परिवहन विभाग की बसें इन मार्गो पर फिर से सरकार को चलानी चाहिए। ग्रामीण इलाकों में सरकारी बस सेवा की बहुत जरूरत है, सरकार को इसे जल्द शुरू करना चाहिए।इससे मध्यम व गरीब वर्ग को राहत मिलेगी।
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र