*शादी के छह माह बाद ही मौत को गले लगाया*
*विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या*
*पीहर वालों ने ससुराल वालों पर नहीं लगाया कोई आरोप*
बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर जिले के चौहटन थानान्तर्गत बावड़ी कला सरहद में विवाहिता ने मंगलवार को घर में चुनरी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं मृतका के पीहर पक्ष के लोग बुधवार को पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
चौहटन क्षेत्र के बावड़ी कला सरहद में मंगलवार को 19 वर्षीय शादीशुदा युवती ने घर में चुनरी से फंदा लगातार कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के बाद ससुराल वालों ने युवती के पीहर पक्ष को सूचना दी। पीहर पक्ष वाले बाहर होने के कारण बुधवार को बावड़ी कला सरहद पहुंचे। पुलिस ने बुधवार को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
*छह माह पहले हुई थी शादी*
बिजराड़ की रहने वाली प्रेमी देवी की शादी करीब 6 माह पहले रतनाराम जोगी के साथ हुई थी। चौहटन थानाधिकारी भुटाराम ने बताया कि पीहर पक्ष की तरफ से मृग की रिपोर्ट दी है। उन्होंने अभी तक कोई परेशान करने वाली बात नहीं बताई है।