कौशांबी से बड़ी खबरें
सिर कटी लाश का पुलिस ने 72 घन्टे के भीतर किया खुलासा, अवैध संबंधों के शक में पति ने ही पिता के साथ मिलकर बीवी की थी हत्या
यूपी के कौशांबी में एसओजी एवं करारी पुलिस ने 72 घंटे के भीतर ही एक महिला की सिर कटी लाश की शिनाख्त करते हुए हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने महिला की हत्या में शामिल पति एवं उसके ससुर को गिरफ्तार किया है। दोनों लोगों ने महिला को पहले बेरहमी से पीटा था। बेहोश हो जाने पर महिला को 2 जून की रात को घर से तकरीबन 6 किलोमीटर दूर ले जाकर सिर को धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद बॉडी को वहीं फेंक दिया। शव की शिनाख्त ना हो सके सिर को घटनास्थल से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया। महिला का सिर ना होने के कारण पुलिस को शव की शिनाख्त करना एक बड़ी चुनौती साबित हुई। लेकिन एसओजी एवं करारी पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया और हत्याकांड में शामिल उसके पति एवं ससुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति ने बताया कि उसकी पत्नी का अनजान व्यक्ति से अवैध संबंध था। कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानती थी। उसने अपने पति को कई बार थाने में भी पिटवाया था। इससे वह काफी नाराज रहता था और अपने पिता के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट