सतना। बाजार/दुकानें/प्रतिष्ठान सुबह 6बजे से रात्रि 9 बजे तक खुल सकेंगी। 50 प्रतिशत दुकानों का नियम शिथिल।
खुदरा सब्जी मंडी बंद रहेगी, ठेला और एकल दुकानों द्वारा होगी सब्जी की बिक्री।
रेस्टोरेंट/होटल/भोजनालय कुल क्षमता की 50 प्रतिशत के साथ खुल सकेंगे।
रविवार को पूर्ण समय एवं प्रत्येक दिवस रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक निरंतर जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू।
जारी किया आदेश।
शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया