प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इटारसी के 2045 हितग्राहियों के आवेदन स्वीकृत
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इटारसी के 2045 हितग्राहियों के आवेदन स्वीकृत


होशंगाबाद 5, जून 2021/प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इटारसी के 2045 हितग्राहियों के आवेदनों को जिला स्तरीय समन्वय समिति की अनुशंसा पर कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह द्वारा अनुमोदित किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीसरी डीपीआर के 118 एवं चौथी डीपीआर के 1927 हितग्राहियों की सूची अनुमोदित की गई हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं निर्माण एजेंसियों क निर्माण को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत  चल रहे निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने और प्रगतिरत निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है।