15 जुलाई तक बिजली कर्मचारियों की समस्याओ का निराकरण नही हुआ तो आंदोलन करेगा यूनाइटेड फोरम- परिहार
15 जुलाई तक बिजली कर्मचारियों की समस्याओ का निराकरण नही हुआ तो आंदोलन करेगा यूनाइटेड फोरम- परिहार 

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील 

यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एंप्लॉयज  एवं इंजीनियर्स की प्रदेश कार्यकारिणी के कंपनी संयोजक, अध्यक्ष, रीजनल एवं जिला संयोजकों की वर्चुअल बैठक प्रदेश संयोजक व्हीके एस परिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। 15 जुलाई तक शासन स्तर पर विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है। यूनाइटेड फोरम को विश्वास है कि संगठन की मांगों को शासन स्तर पर चर्चा कर समाधान किया जाएगा। 15 जुलाई के बाद प्रस्तावित आंदोलन के लिए फोरम ने अपनी   तैयारी शुरू कर दी है। यूनाइटेड फोरम को सशक्त बनाने हेतु सभी जिला संयोजक व   संभाग अध्यक्ष एवं उप संभाग स्तर पर संगठन के कम से कम 5 पदाधिकारी नियुक्त कर उन्हें सक्रिय करने की  योजना है। सभी रीजनल संयोजक सभी जिला संयोजक से चर्चा कर जिलों में यूनाइटेड फोरम के पदाधिकारियो की सक्रियता पर समीक्षा करेंगे। पूर्व में प्रेषित 5 बिंदुओं के स्थान पर 11 सूत्रीय मांग पत्र शासन को प्रेषित किया गया है।  प्रदेश संयोजक  वीके एस परिहार ने कहा कि यूनाइटेड फोरम विद्युत कंपनियों में कार्यरत सभी कार्मिकों के लिए संघर्षरत है। सारनी  जनरेशन के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि यूनाइटेड फोरम आगामी रणनीति के तहत अपना आन्दोलन तेज करेगा एवं फोरम के नेतृत्व में सभी सहयोगी संगठन मिलकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे ।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र