अॉनलाइन फ्राड करने के लिए चलाए जा काॅल सैंटर से नौ आरोपी गिरफ्तार, 10 लैपटाॅप, लगभग 200 कम्प्यूटर सिस्टम, ढाई लाख के करैंसी नोट, 11 मोबाइल फोन, 01 इन्टरनैट सर्वर व कागजात बरामद
अम्बाला, 09 जून 2021, (जयबीर राणा थंबड़)। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार एस0टी0एफ0 टीम अम्बाला के पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए अम्बाला-कैथल रोड पर स्थित घुंघट पैलेस में आनॅलाइन फ्राड करने के लिए चलाए जा रहे काॅल सैटंर में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान आरोपी चिन्तन निवासी अहमदाबाद अलोय सिल्वर स्टोक अपार्टमैंट नजदीक कदम फ्लैट भोपाल अहमदाबाद, कुणाल निवासी 303 सर्जन टावर गुरूकुल अहमदाबाद, लक्षमेन्द्र उर्फ लक्की निवासी वर्ली बी0डी0डी0 चावल मुम्बई, सुमित चैहान निवासी मोरमटा सुरजत (पाली) राजस्थान, आयान निवासी दीमापुर पूरण बाजार नागालैण्ड, ऋषि निवासी वसई थाने मकान नं0 208 सी0 कश्मीरी अपार्टमैंट वसई इस्ट जीप मुम्बई, फिन्टन निवासी गजाननन स्टेट सकीना कापी पलानी मुम्बई, प्रमोद उर्फ राहुल निवासी सन्नी इनक्लेव मारूति कुंज थाना भोन्डसी गुरूग्राम व ए0जे0ओ0 निवासी तेनईफे चुमुकेदीना ब्लाक नं0 3 नागालैंड को 10 लैपटाॅप, लगभग 200 कम्प्यूटर सिस्टम, ढाई लाख के करैंसी नोट, 11 मोबाइल फोन, 01 इन्टरनैट सर्वर व कागजात सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया कर रिमाण्ड की माँग की जाएगी।
08 जून 2021 को एस0टी0एफ0 टीम अम्बाला को गुप्त सूचना मिली थी कि अम्बाला-कैथल रोड पर घुंघट पैलेस में अवैध काल सैंटर बिना किसी सरकारी अनुमति के चलाया जा रहा है जो लोगों से आनलाइन धोखाधड़ी करने का कार्य करते हैं। गुप्त सूचना के आधार पर उप-पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 टीम अम्बाला श्री कुलभूषण के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 टीम अम्बाला ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए अम्बाला-कैथल रोड पर स्थित घुंघट पैलेस में छापेमारी की और छापेमारी के दौरान पाया गया कि उपस्थित काफी लड़के व लड़कियाँ अपने-अपने कानों में इयरफोन व हैडफोन लगाकर सभी लैपटाॅप/डैस्कटाॅप पर डायलर के माध्यम से अंग्रेजी भाषा में लोगों से बातचीत कर रहे थे। गहनता से पूछताछ करने पर पता चला कि वह कम्पयूटर लैपटाॅप फोन को हैक करके उसमें कोई वायरस घुसा देते थे तथा अमेजोन कम्पनी के अधिकारी बन कर उन व्यक्तियों को डराते थे कि आप ने कोई शाॅपिंग की है जिसके पैसा आपके खाते से काटा जाएगा। जो पैसे को बचाने के लिए ग्राहक उन्हें अपने कार्ड की डिटेल शेयर कर देते थे और ग्राहकों से खातों से पैसे ठग लेते थे। इस कार्य के लिए लगभग 10 लैपटाॅप, लगभग 200 कम्प्यूटर सिस्टम व एक बड़ा इन्टरनैट सर्वर का प्रयोग करके काल सैंटर को चलाते थे जो इन्होंने कोई फर्जी कम्पनी बनाकर उसकी आड़ में बहुत ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी करके पैसे ऐंठे है। एस0टी0एफ0 टीम अम्बाला द्वारा कार्यवाही के दौरान मौका से संचालित कम्प्यूटर, लैपटाॅप सिस्टम, डैस्कटाॅप, मोबाइल व स्क्रिप्ट को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया। गहनता से पूछताछ जारी है।