मृतक युवा अधिकारी कर्मचारियों के परिवारों को मिले पुरानी पेंशन (OPS)
मृतक युवा अधिकारी कर्मचारियों के परिवारों को मिले पुरानी पेंशन (OPS) - पीईईए     
                       

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

इस कोरोना महामारी में एक तरफ हम अपने युवा साथियों को खो रहे हैं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों  में 2006 के बाद नियुक्त युवा अधिकारी कर्मचारी जो (NPS) नई पेंशन योजना के दायरे में आते हैं उनके परिवारों में आश्रित माँ बाप का जीवन यापन और छोटे छोटे बेटे बेटियों का भविष्य कष्टमय और अंधकार में जा रहा है। नई पेंशन स्कीम (NPS) में कोई अल्पायु में किसी की दुखद मृत्यु होती है तो उसको किसी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा नही मिलती जो सरकार की प्रथम ज़िम्मेदारी होना चाहिए, जबकि इस कोरोना काल में हमारे साथी अतिआवश्यक सेवाओ को सुनिश्चित कर रहे है जिससे प्रदेश की जनता की जान बचाई जा सके और इन्ही कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति तक हो रही है। सुनिल सरियाम ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस संबंध में अध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है कि विद्युत कर्मी के जाने से उसका परिवार हम बचा सके इसके लिए बहुत आवश्यक है की कोरोना काल/अल्पायु में जिन विद्युत युवाओं की मृत्यु हो रही हैं  उन साथियों के परिवारों को (NPS) नए पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम(OPS) पुरानी पेंशन योजना का विकल्प देते हुए पारिवारिक हितलाभ  सुनिश्चित किया जाए। एनपीएस के तहत जो सरकार की नीतियों के कारण आज युवाओं को किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा नहीं मिल रही है यह एक चिंतनीय विषय है। जिसके कारण परिवारों के सामने भयावह स्थितियां निर्मित हो रही हैं। इस संबंध में माननीय मंत्री महोदय ऊर्जा मंत्री महोदय से निवेदन किया है कि समुचित युवाओं के हित में कदम तत्काल उठाते हुए पुरानी पेंशन का विकल्प देना सुनिश्चित करें।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र