कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते मौलाना ने की लोगो से अपील
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते मौलाना ने की लोगो से अपील

अपील अलविदा जुमा को लेकर
मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी
सचिव इस्लामिक सेंटर 
मुसलमानो से अपील की  है कि करोना वायरस गत वर्ष से ज्यादा खतरनाक रूप ले चुका है इसलिए इहतियत के साथ जूमे की नमाज़ अदा करें सड़कों बाजारों में हरगिज नमाज़ नही होगी गांवों के लोग शेहर न आएं घरों में पढ़ें नमाज़। मास्क ज़रूर लगाएं । समाजिक दूरी के साथ नमाज़ अदा करें । और भीड़ भाड़ माजिद में न लगाएं ।

फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट