प्राइवेट बस में यात्रियों को नही देते हैं टिकट।
प्राइवेट बस में  यात्रियों को नही देते हैं टिकट।
नाबालिग बच्चा इरफान कर रहा मजबूरी में काम।
नैनीताल से ललित जोशी की रिपोर्ट 
नैनीताल। कुमाऊँ मंडल के अधिकांश जनपदों में प्राइवेट बस वाले यात्रियों को टिकट नहीं देते ऐसा ही एक उदाहरण सितारगंज से हल्द्वानी आ रही बस में भी देखने को मिला। जबकि बस में टिकट की उगाही करने वाला एक नाबालिग बच्चा जो टिकट की वसूली कर रहा था। जब इस संवाददाता ललित जोशी की नजर पड़ी  तो कुछ सावल किये।बस टिकट को लेकर तो   परिचालक ने बताया इस मार्ग पर चलते हुए 18 वर्ष हो गये पर आज तक यात्रियों ने टिकट नहीं माँगा। इस पर जब सितारगंज एस डी एम मुक्ता मिश्रा से बात की तो जाँच पड़ताल शुरू करने की बात कही।जबकि यहाँ बता दे प्राइवेट बसों का यही हाल है।
इधर जब इरफान नाम के जो प्राइवेट बस में कार्य कर रहा था। उसने आप बीती सुनाई उसका कहना है उसके पिता शराब पीते हैं।मां घर मे बीमार रहती है।चार भाई बहिन है मजे की बात घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कोई भी बच्चा स्कूल नही जाता है यह शाशन प्रशासन के लिए भी शोचनीय है जहां उत्तराखंड सरकार बड़े बड़े दावे करती है कि हर बच्चे को पढ़ाया जायेगा पर इस इरफान नाम के बच्चे ने सरकार की पोल खोलकर रख दी। ऐसे कई इरफान होगें जो मजबूरी में काम करते हैं। उत्तराखंड सरकार से कई यात्रियों की शिकायत है कि प्राइवेट बसों की जाँच की जाये।जो यात्रियों को टिकट नहीं देते ऐसे बसों के लाइसेंस को निरस्त करें। इत्तफाक से कोई घटना घट जाती है तो बस चालक परिचालक कह सकते हैं यह हमारे बस में नही था तो यात्री कुछ भी नहीं कर सकता है।जबकि उत्तराखंड सरकार ने आरटीओ के साथ साथ निरीक्षण करने वाले नियुक्त किये हैं इसके अलावा जगह जगह पुलिस चौकी बनाई गई कभी किसी ने इन बसों को जांच करने की कोशिश तक नही की। इधर बस में जो बच्चा कार्य कर रहा था इरफान अगर उसने सही अपने घर के बारे में बताया है तो उत्तराखंड सरकार व प्रशासन के साथ साथ कई संगठनों को आगे आना चाहिए।अगर उसकी बात गलत निकलती है घर की आर्थिक स्थिति ठीक है तो बस में जो कार्य करवा रहे हैं उनके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए। यहाँ तक परिचालक मास्क का भी कही कही पर लगा रहा था। जैसे पुलिस चौकी के आगे।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र