पॉजिटिव मरीज के पीछे भागती रही पुलिस कोविड केयर सेंटर से डॉक्टरों को चकमा देकर भागा था कोरोना संक्रमित मरीज
*पॉजिटिव मरीज के पीछे भागती रही पुलिस कोविड केयर सेंटर से डॉक्टरों को चकमा देकर भागा था कोरोना संक्रमित मरीज*
भैंसदेही में कोरोना महामारी के बीच स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसके चलते 13 तारीख को वार्ड क्रमांक 10 में एक युवक जो की कोरोना संक्रमण के चलते पॉजिटिव हो गया था जिसके बाद स्थानीय नगर परिषद के अमले के द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीज को शहर में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। पॉजिटिव मरीज के घर पर होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं होने के कारण उसे परिवार के लोगों के द्वारा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने का कार्य किया लेकिन युवक का इलाज कोविड केयर सेंटर में डॉक्टरों की टीम ने प्रारंभ ही किया था कि पॉजिटिव युवक कोविड केयर सेंटर से डॉक्टरों को चकमा देकर अपने घर वापस आ गया और डॉक्टर को इसकी भनक तक नहीं रही। जब वार्ड के लोगों ने कोविड पॉजिटिव मरीज को उसके घर आते हुए देखा तो उन्होंने तत्काल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती वंदना राठौर को इसकी सूचना दी जिसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भैंसदेही एसडीएम एवं नगर परिषद सीएमओ एवं थाना प्रभारी को पूरी घटना की जानकारी प्रदान की।

जहाँ लगातार कोरोना संक्रमण के चलते लोग अपने घर में ही रह कर अपने आप को सुरक्षित रखने का कार्य कर रहे तो वही कुछ लोग जो की पॉजिटिव होने के बाद जनता के बीच पहुंचकर उन्हें संक्रमित करने का कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं ऐसे ही मामला भैंसदेही में सामने आया जब वार्ड 10 के एक युवक को ना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कोविड-19 सेंटर में भर्ती होने के बाद वहां से भाग गया प्रशासन को इसकी सूचना होने पर प्रशासन तत्काल पॉजिटिव मरीज को लेने के लिए उसके घर पहुंचा लेकिन पॉजिटिव मरीज लगातार प्रशासन के अधिकारियों को घर में ही रहकर उपचार करने की बात करता रहा लेकिन पॉजिटिव मरीज कोविड केयर सेंटर में जाने से इंकार करता रहा जिसके बाद प्रशासन की टीम वापस लौट गई।
भैंसदेही थाना प्रभारी तरुन्नूम Khan को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी नगर परिषद सीएमओ के द्वारा दी गई जिसके बाद थाना प्रभारी ने थाने के एसआई अरुण यादव, आरक्षक उज्जवल दुबे, आरक्षक सोनू भारती, के साथ अन्य सिपाहियों को पॉजिटिव मरीज को घेराबंदी कर कोविड केयर सेंटर मैं पहुंचाने का आदेश दिया जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम पॉजिटिव मरीज के निवास पर पहुंची जहां पर पुलिस की समझाइश के बाद भी पॉजिटिव मरीज लगातार जिद्द पर अड़ता रहा। फिर वहां से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला जहां पर पॉजिटिव मरीज ने पुलिसकर्मियों को लगातार शहरों के बीच में दौड़ता रहा साथ ही पॉजिटिव मरीज ने पुलिस कर्मियों को खेतों में दौड़कर पुलिसकर्मी के पसीने से तरबतर हो गए  लेकिन इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों ने हार नहीं मानी और  पॉजिटिव मरीज को घेराबंदी कर उसे पुनःशहर के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब हमने नगर परिषद सीएमओ कारुसिंग उईके से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि मुझे इस पूरी घटना की जानकारी वार्ड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दी गई है जिसको लेकर मैंने तत्काल पुलिस विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कोविड पॉजिटिव मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने के लिए प्रयास किया
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र