*फिरोजाबाद से *
ग्राम शोभरनपुर कल हुई झड़प में दोनो तरफ से
25 नामदार वा 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ कैस दर्ज़, दो गिरफ्तार।
मामला जनपद फिरोजाबाद के ग्राम शोभरनपुर का है जहां दो प्रधानों में जमकर झड़प वा फायरिंग हुई प्रधान राजेश यादव वा पूर्व प्रधान अशोक कुमार के बीच मारपीट वा पथराव फायरिंग के बीच वहीं एक बाईक भी जलादी गई थी ।वही सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को संज्ञान में लेकर 25 नामदार वा 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करा।
वही 2 व्यक्ति को जेल भी भेजने का काम किया।
फिरोजाबाद से
जिला ब्यूरो आफताब खान की रिपोर्ट।