हड़िया मंगलवार सुबह से ही समूचे तहसील क्षेत्र में आसमान में घने बादल छाए रहे दोपहर 12:00 बजे के दौरान मांगरुल नयापुरा क्षेत्र में करीबन आधा घंटे एवं शाम 6:00 बजे के दरमियां हंडिया तहसील के कई गांवों में आधा घंटे तक हुई जोरदार बारिश के चलते जिन किसानों की फसल की कटाई चल रही है उन किसानों को इस वरसात से नुकसान माना जा रहा है वहीं जिन किसानों की फसल अभी खेतों में हरी खड़ी है ऐसे किसानों को यह पानी अमृत वर्षा के समान दिखाई पड़ रहा है किसानों का कहना है कि यह बेमौसम की बारिश से कुछ किसानों को जहां नुकसान का सामना करना पड़ा वहीं बड़ी संख्या में इससे किसानों को लाभ पहुंचेगा
आधा घंटे हुई झमाझम बरसात से मूंग की फसल पर दिखा मिलाजुला असर
• Aankhen crime par