सारणी पुलिस को मिली सफलता।
सारणी पुलिस को मिली सफलता।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

चौकी पाथाखेडा थाना सारणी पुलिस को मिली कामयाबी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहात क्षेत्र में पानी कि मोटर चोरी करने वाले आरोपीगणो को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका जप्त किया गया। पुलिस थाना सारनी फरियादी रामचरण पिता रग्घु धुर्वे उम्र 34 साल निवासी ग्राम ढुमकाढाना थाना सारणी तथा फरियादी मूर्तिलाल पिता साबू नरें उम्र 59 साल निवासी ग्राम ब्राह्मणवाडा शोभापुर थाना सारणी ने रिपोर्ट किया कि हमारी नदी में लगी पानी कि मोटर पम्प तथा पाईप फुटवाल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर दिनाँक 29 मई को थाना सारणी में अपराध क्र.-300/21 धारा 379 भादवि 301/21 धारा 379 भादवि का अपराध कर अज्ञात चोर एव मशरूका कि तलाश हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति श्रध्दा जोशी के निर्देशन में एसडीओपी. सारणी अभयराम चौधरी के मार्ग दर्शन में सारनी थाना प्रभारी महोदय महेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा गठित टीम में चौकी प्रभारी पाथाखेडा उनि राकेश सरयाम उनि रवि ठाकुर सउनि. एस.एम. हुसैन, आरक्षक 273 गजानन्द आरक्षक 266 विनोद, आरक्षक 355 सोनू के व्दारा सुरक्षा समिति के सदस्यो कि मदद से अज्ञात चोर एवं मशरूका कि तलाश के दौरान मुखवीर व्दारा सूचना प्राप्त होने पर संदेही सूरज अहाके अमीर धुर्वे, सागर धुर्वे से हिकमत अमली से पूछताछ कि गयी जिन्होने चोरी करना स्वीकर किया आरोपियो सूरज पिता सकल अहाके उम्र 24 साल, सागर पिता कानू धुर्वे उम्र 19 साल, अमीर धुर्वे पिता संतू धुर्वे उम्र 24 साल तीनो निवासी ग्राम केरिया उमरी थाना सारणी जिला बैतूल से दिनाँक 28/05/2021 कि रात्रि मे राखड़ नदी किनारे ग्राम छतरपुर से पानी कि दो मोटरे तथा उनमे लगा पाईप फुटबाल अपराध क्र. 300/21 धारा 379 भादवि 301/21 धारा 379 भादवि मे जप्त कर आरोपिगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया गया। जप्त मशरूका कुल किमती करीबन 41000 रुपये है। आरोपियों का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। अन्य चोरी के मामलो कि पूछताछ जारी है।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र