पाथाखेड़ा कोयला खदानों में मनाया गया "काला दिवस"
पाथाखेड़ा कोयला खदानों में मनाया गया "काला दिवस" 

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने आह्वान पर पाथाखेड़ा कोयला खदानों में बीएमएस यूनियन को छोड़कर एटक, इंटक, सीटू, एचएमएस यूनियनों के श्रमिको ने केंद्रीय सरकार की श्रम विरोधी , कृषि विरोधी, जन विरोधी नीति के विरोध में काला फीता लगाकर विरोध प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया। यहां तक सभी यूनियनों के प्रमुख अधिकारीगणों ने एक दूसरे का अभिवादन किया। इसके अलावा ठेकेदारी मजदूर यूनियन एटक के समस्त श्रमिको ने भी काला फीता लगाकर एकता का परिचय दिया। श्रमिको के उक्त कार्य के लिए एटक कोल उद्योग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कृष्णा मोदी ने श्रमिको के एकता पूर्ण कार्य करने पर एटक परिवार की ओर से सभी का अभिनन्दन करते हुए बधाई दी और आशा प्रकट की भविष्य में इसी प्रकार एकता कर अपने अधिकारों की रक्षा करने एकजुट रहेंगे। हालाकि कॉम.मोदी अस्वस्थ रहने पर काला फीता लगाकर दिनभर अपने निवास पर ही रहे।