कौशांबी की खबरें
अमिरसा ग्राम प्रधान ने सदस्यों संग ली शपथ
कौशाम्बी। गांव की सरकार के गठन को क्रियान्वित करते हुए अमिरसा ग्राम प्रधान पद की निर्वाचित प्रत्याशी सीमा मिश्रा ने आज बुधवार को वर्चुअल माध्यम से पद व गोपनीयता की शपथ ली। शपथ का कार्यक्रम गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर मे सम्पन्न कराया गया। ग्राम प्रधान संग सभी 11 ग्राम पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। सभी ने शपथ में संकल्प लिया है कि वह गांव का विकास ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ करेंगे। नामित अधिकारियों की मौजूदगी में ऑनलाइन शपथ लेने के लिये ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य निर्धारित लिंक से जुड़े थे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद प्रधान सीमा मिश्रा ने ग्राम पंचायत सदस्य अनूप मिश्रा व अन्य लोगों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर मे एक पीपल का पौधा भी रोपित किया जिससे कि भविष्य मे यहां पढ़ने वाले बच्चों को भरपूर ऑक्सीजन मिल सके। ग्राम प्रधान सीमा मिश्रा ने इस दौरान कहा की वह पूरी मेहनत से अपने गांव को जिले का मॉडल गांव बनाएंगी। गांव की स्वच्छता और हरियाली के लिए जल्द ही वृहद साफ सफाई व पौधरोपण अभियान शुरू किया जाएगा।
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट