सतविंदर कौर को श्रद्धांजलि
सतविंदर कौर को श्रद्धांजलि
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। युवा पत्रकार गुरप्रीत सिंह मुल्तानी की माता सरदारनी सतविंदर कौर धर्मपत्नी सरदार जसवीर सिंह की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गांव व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव मिल्क शेखां  के गुरुद्वारा में आयोजित शोक सभा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया और अधिकांश लोगों ने घर पर रहकर फोन के माध्यम से ही शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना प्रकट की और स्वर्गवासी सतविंदर कौर की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वर्गीय सरदारनी सतविंदर कौर बहुत ही नेक व धार्मिक विचारों वाली भद्र महिला थी। वह सदैव जन कल्याण के विचारों से ओतप्रोत रहती थी और अक्सर मानवता की सेवा और धर्म के कार्य करने के लिए प्रेरित किया करती थी। उनके निधन से परिवार व समाज में शून्य की उत्पत्ति हुई है जिसकी भरपाई होना असंभव है।