कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर सौकडो दुकानें सील महिलाओ अधिकारीयो ने संभाला मोर्चा
कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन पर सौकडो दुकानें सील महिलाओ अधिकारीयो ने संभाला मोर्चा

होशंगाबाद:- कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले में अभियान के तौर पर यह कार्रवाई हो रही हैं। पिछले 24 घंटें में जिला प्रशासन की टीम ने लगभग 720 दुकानों को सील किया है। वहीं कई दुकानदारों पर एफआइआर दर्ज की गई है। कई व्यापारियों द्वारा चोरी छुपे सामान दिया जा रहा है। प्रशासनिक टीमें ऐसे व्यापारियों पर नजर बनाए हुए हैं। राजस्व, पुलिस व नगर पालिका आमला संयुक्त रूप से गश्त कर कार्रवाई कर रहा है। जुर्माने के साथ ही दुकानों को सील भी किया जा रहा है। कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इस काम में वांलिंटियर्स भी मदद करने के लिए आगे आए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार होशंगाबाद शहर में रविशंकर मार्केट, हलवाई चैक, इंदिरा चैक, मटका गली, सतरास्ता आदि क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू के तहत लगाई गई पाबंदियों के उल्लंघन पर 157 दुकानों को सील किया गया एवं 5200 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। मुख्यालय पर कार्रवाई के दौरान एसडीओपी मंजू चैहान, तहसीलदार शहर निधी चैकसे, थाना प्रभारी संतोष सिंह चैहान एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह ने प्रशासनिक अमले को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिले भर में कार्रवाई की जा रही हैं। कार्रवाई के दौरान कई व्यापारियों ने अधिकारियों के साथ बहस भी की, लेकिन जब अधिकारियों बात नहीं सुनी तो व्यापारियों के तेवर ढीले हुए। नर्मदापुरम अनुविभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी अब डिप्टी कलेक्टर फरहीन खान संभालेंगी। हाल ही में फरहीन खान ने नर्मदापुरम में आमद दी है। एसडीएम आदित्य रिछारिया को स्वास्थ्य कारणों के चलते पद से हटाया गया है। 2017 बैच की अधिकारी फरहीन अब तक रीवा में पदस्थ थीं। उन्होंने चर्चा के दौरान बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को रोकना सबसे बड़ी चुनौती है। मरीजों को उचित उपचार मिल सके इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासनिक अमले के साथ तालमेल बनाकर काम किया जा रहा है।
Popular posts
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र