एसयूसीआई राज्य कमेटी संगठनों ने वैश्विक महामारी नियन्त्रण हेतु विभिन्न मुद्दों पर किए राज्य सरकार से मांग
एसयूसीआई राज्य कमेटी संगठनों ने वैश्विक महामारी  नियन्त्रण हेतु विभिन्न मुद्दों पर किए राज्य सरकार से मांग _

कोविड वैक्सीन कालाबाजारी हो बन्द व निजी नर्सिंग होम में लूट पर सरकार उठाये सख्त क़दम __
 फोटो__
उडैयाडीह प्रतापगढ़_

जनपद के विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुर अठगवा गांव में एसयूसीआई राज्य कमेटी के  पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने  आनलाइन वर्चुअल बैठक आयोजित की । जिसमें  राज्य सरकार से  कोरोनावाइरस संक्रमित वैश्विक महामारी बचाव के लिए विभिन्न मुद्दों पर  संगठन के पदाधिकारी राम समुझ मौर्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश में फैले भयंकर इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार निशुल्क कोविड वैक्सीन प्रत्येक गांवों डाक्टरों की टीम गठित कर लगवाये जाने की मांग की है।साथ  ही प्रदेश भर में जो निजी अस्पतालों में मरीजों के इलाज के नाम पर शोषण किया जा रहा है सरकार को सख्त क़दम उठाने चाहिए, कोविड के लिए विशेष रूप से पर्याप्त बजट के प्रावधान आदि अन्य मुद्दों पर भी मांग किए गए। इसी क्रम में पोस्टर खींचो अभियान चलाया गया जिसमें शोशल डिस्टेंस ,मास्क सेनीटाइज, के पूर्ण रूप से संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने कोविड नियमों का पालन करते दिखे।
बैठक में कामरेड राम समुझ मौर्य, लल्लू पाल, सुरेश यादव, करुणेश मौर्य, सुरेश गुप्ता,सरयू प्रसाद, विमलेश दिवाकर मौर्य आदि अन्य लोग शामिल रहे।