आम आदमी पार्टी ने निर्धनों को बाँटी राहत सामग्री।
आम आदमी पार्टी ने निर्धनों को बाँटी राहत सामग्री।
रिपोर्ट । ललित जोशी
नैनीताल :- सरोवर नगरी नैनीताल में भी आम आदमी पार्टी  ने लॉकडाउन के दौरान प्रभावित हुए निर्धन परिवारों की मदद करने के लिए आज से नगर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर राहत सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम शुरु कर दिया है। सोमवार को रज़ा क्लब मल्लीताल में कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए 20परिवारों को राशन मुहैया कराया गया।आम आदमी पार्टी नैनीताल विधानसभा संगठन प्रभारी प्रदीप साह व नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि ये राशन वितरण कार्यक्रम आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा आपसी सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें नैनीताल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले उन परिवारों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है, जो इस कोविड काल लॉकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने बताया कि प्रथम चरण में नगर क्षेत्र के 20 परिवारों को राशन वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि चार जून तक रोज़ाना 11 बजे से रज़ा क्लब मैदान में राशन वितरण किया जायेगा। इस मौके पर विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह, विधानस मिडिया प्रभारी मो. खुर्शीद हुसैन (आज़ाद ), विधानसभा कोषाध्यक्ष किशन लाल,नगर अध्यक्ष शाकिर अली,नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार,नगर महामंत्री महेश चंद्र आर्या, नगर मंत्री नईम अहमद (निम्मो )नगर मंत्री विजय साह नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा विद्या देवी, युवा नेता शान बुरहान समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र