कोरोना मानवता के खिलाफ संकट, सब मिलकर इसका सामना करें- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

कोरोना मानवता के खिलाफ संकटसब मिलकर इसका सामना करें- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

संभाग की स्थिति नियंत्रण मेंपरन्तु जरा-सी असावधानी भारी पड़ सकती है

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को किया संबोधित

होशंगाबाद/ 23 मई, 2021/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को होशंगाबाद जिले के प्रवास पर रहे। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने  नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों होशंगाबादहरदा एवं बैतूल में गठित जिला स्तरीयखंड स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना मानवता के खिलाफ संकट हैसबको मिलकर इसका सामना करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मिलकर 31 मई तक समूचे संभाग को कोरोना मुक्त करने का लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने कहा कि संभाग की स्थिति नियंत्रण में हैपरन्तु इस बात का बहुत ध्यान रखा जाए कि जरा-सी असावधानी भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि यह संतोषजनक है कि अब पॉजिटिव केस कम आ रहे हैंलोग स्वस्थ होकर ज्यादा जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपील की कि संभाग के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी सजगता बरती जाए। किल कोरोना अभियान का सतत संचालन किया जाए। साथ ही लोगों को मास्क का उपयोग करनेसैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निरंतर जागरूक किया जाए। ग्राम स्तर पर कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है और वे सही मायनों में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं।

वेबलिंक के माध्यम से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जहां पॉजिटिव प्रकरण आ रहे हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जाएं। संक्रमित व्यक्तियों के लिए होम आइसोलेशन की व्यवस्था परफेक्ट हो। घरों में पर्याप्त स्थान न होने की दशा में कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाए। समस्त कोविड केयर सेंटर में उपचार की अच्छी व्यवस्था हो। सभी जिला अस्पतालोंसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता मजबूत रहे। बच्चों के वार्ड भी सभी जगह तैयार रहें। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से सटे बैतूल जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिलों में बाहर से आने वाले लोगों की सघन जांच की जाए। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचाव के क्षेत्र में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने ग्राम स्तर पर कार्यरत क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से अपेक्षा की कि वहां कोरोना से बचाव के लिए अभी भी नियम-निर्देशों के पालन में सख्ती की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगले सात दिन कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने पर हम कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह काबू पा सकेंगे।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की टेस्टिंग सतत जारी रही। लोगों से संपर्क निरंतर बना रहे। साथ ही किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर का सर्वे भी जारी रहे। उन्होंने कहा कि सर्दी-जुकाम एवं बुखार के मामलों में मेडिकल किट का वितरण में भी कोई लापरवाही न हो। इसके अलावा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने में भी मदद करे। नि:शुल्क राशन वितरण से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के प्रति भी सजग रहे। साथ ही बच्चों को इससे सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएताकि आगे जरूरत पडऩे पर स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता प्रबंध रहे। इसके अलावा टीकाकरण का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाएइसके संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया जाए। सरकार द्वारा ब्लैक फंगस के उपचार के लिए भी समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना लागू की गई हैइसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए एवं योजनाओं से सहायता प्रदान की जाए। जिन लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई हैउनके परिवार को एक लाख रूपए राशि देने पर भी सरकार कार्य कर रही है।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में गरीब परिवारों की सहायता के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा दो माह का और राज्य सरकार द्वारा तीन माह का राशन उपलब्ध कराया गया है। सभी पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन का वितरण हो जाए। राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होइसका विशेष ध्यान रखें। तेंदूपत्ता तुड़ाई के दौरान भी कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन किया जाए। कोरोना के प्रकोप में जो बच्चे अनाथ हो गये हैं उनके लिए पाँच हजार रूपये प्रतिमाह की पेंशननि:शुल्क राशन और उनकी पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है।   उन्होंने कहा कि निर्माण श्रमिकों को भी सरकार सहायता राशि प्रदान करेगी। इसके अलावा ग्रामीण स्ट्रीट वेंडरों को भी सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।  उन्होंने कहा कि गेहूं का उपार्जन कार्य भी प्रभावित नहीं होने दिया जा रहाताकि किसान अपनी फसल उचित दाम पर बेच सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जून से चरणबद्ध तरीके से कोरोना कफ्र्यू में ढील दी जाएगी। लेकिन इस ढील में सभी को निर्धारित कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।

जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल हरदा से वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े। वीडियो कॉन्फ्रंसिंग के दौरान होशंगाबाद के एनआईसी कक्ष में सांसद श्री उदय प्रताप सिंह, विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्माविधायक सोहगापुर श्री विजयपाल सिंहविधायक पिपरिया श्री ठाकुर दास नागवंशीविधायक सिवनीमालवा श्री प्रेमशंकर वर्माकमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तवपुलिस महानिरीक्षक श्री जे एस कुशवाह,  कलेक्टर श्री धनंजय सिंह पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर उपस्थित रहें। जिले में  वर्चुअल  प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री दर्शन सिंह चौधरीप्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती माया नारोलियाजिला अध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल उपस्थित थे।