कोविड मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी -कृषि मंत्री श्री पटेल

कोविड मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी -कृषि मंत्री श्री पटेल

कृषि मंत्री श्री पटेल ने डीसीएचसी सिवनीमालवा में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

होशंगाबाद/ 18 मई, 2021/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री कमल पटेल ने कहा कि कोविड मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिले इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। ऑक्सीजनबेड्स ,आवश्यक दवाओं सहित अन्य संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही हैंजिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घट कर 10 प्रतिशत के नीचे आ गई हैं। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोविड मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए प्रदेश में व्यापक स्तर पर किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। यह बात कृषि मंत्री श्री पटेल ने होशंगाबाद जिले के तहसील सिवनीमालवा में डीसीएचसी के निरीक्षण के दौरान कहीं। मंत्री श्री पटेल मंगलवार को होशंगाबाद जिले के प्रवास पर रहें। उन्होंने जिले के सिवनीमालवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाएं गए 100 बेड्स के डेडीकेटेड कोविड हैल्थ केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्हें सीएचसी में निर्माणाधीन सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। 

      मंत्री श्री पटेल ने डीसीएचसी में भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य जाना और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मंत्री श्री पटेल द्वारा मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत कोविड मरीजों को हॉस्पिटल द्वारा बनाए गए आयुष्मान कार्ड का भी वितरण किया। इसके बाद मंत्री श्री पटेल ने तहसील डोलरिया में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। मंत्री श्री पटेल ने कहां कि कोरोना के इस संकट में मानवता की सेवा के लिए समस्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की टीम पूरे समर्पण एवं निष्ठा से दिन-रात कार्य कर रही हैउन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का अभिनंदन किया।

      इस अवसर पर विधायक सिवनीमालवा श्री प्रेमशंकर वर्माएसडीएम श्री अखिल राठौरतहसीलदार प्रमेश जैन,  बीएमओ कांति भास्कर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र