रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष औषधि का वितरण सतत जारी
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुष औषधि का वितरण सतत जारी

 होशंगाबाद ।

कोरोना संक्रमण से बचाव तथा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा जिले में आयुष संस्थाओं द्वारा त्रिकटु चूर्ण, संशमनी वटी, होम्योपैथी एवं यूनानी औषधियों का वितरण किया जा रहा है। आयुष विभाग द्वारा  अभी तक कुल 38 हजार 813 लोगों को आयुष औषधियों से लाभान्वित किया गया जिसमें त्रिकटु चूर्ण 22 हजार 065 लोगों को वितरित किया गया, जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 7 हजार 428 लोगों को एवं ग्रामीण क्षेत्र में 14 हजार 056 लोगों को आयुर्वेद ओषधि वितरित की गई। होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम -30 शहरी क्षेत्र में  2 हजार 690 लोगों को  एवं ग्रामीण क्षेत्र में 14 हजार 637 लोगों को होम्योपैथिक  वितरित की गईं l

जिला आयुष अधिकारी  डॉक्टर शैलेंद्र आर्य ने जानकारी दी कि आयुष विभाग मध्यप्रदेश के आदेशानुसार विगत वर्ष विभाग द्वारा औषधियों का वितरण घर-घर जाकर किया गया था। वर्तमान में भी इन औषधियों का वितरण संस्था स्तर से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा रहा है। जिले में कुल 47 दलों का गठन किया गया है l जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में औषधि वितरण  किया जा सके l इसके अंतर्गत दिनांक 19 मई को ग्रामीण क्षेत्र में 152 लोगों को आयुर्वेद एवं 204 लोगों को होम्योपैथी ओषधि का वितरण किया गया । इसी तरह शहरी क्षेत्र में जिला आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा 77 लोगों को आयुर्वेद  एवं 34 को होम्योपैथी ओषधि वितरित की गई l
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र