शोभापुर टीकाकरण केंद्र पर स्वयंसेवकों ने किया शक्तिवर्धक पेय पदार्थों का वितरण।
बैतूल। कैलाश पाटील
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मुलतापी (मुलताई) नगर सारनी के नगर कार्यवाहक ने बताया कि जब से संघ की स्थापना हुई है
तब से राष्ट्र के ऊपर आए हर संकट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा कार्य में अग्रणी भूमिका मे रहता है, चाहे राष्ट्र की सुरक्षा की बात हो, जन जागरण करने की बात हो या आपदा काल में विपरीत परिस्थितियों में संकट के समय। समाज व प्रशासन का साथ देकर कंधे से कंधा मिलाकर संघ सदैव अग्रसर भूमिका में रहता है। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए दिन-रात कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्करों की भूमिका अहम होती है। गुरुवार को सारणी नगर के शोभापुर टीकाकरण केंद्र पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवकों द्वारा टीकाकरण कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों फ्रंटलाइन वर्करों को नारियल पानी, एप्पल जूस, बेल फल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया । ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मुलताई द्वारा जिले में विभिन्न सेवा कार्यों किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत मास्क, हैंड सेनीटाइजर, पीपीई किट, हैंड ग्लोब्स, भोजन वितरण, रक्तदान शिविर जनजागरण के कार्य लगातार किए जा रहे हैं और निरंतर भविष्य में भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर सह नगर कार्यवाह, उपनगर कार्यवाह, बस्ती प्रमुख, समस्त दायित्ववान स्वयंसेवक बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।