रघुनाथ नगर से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट।
छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के बॉर्डर ग्राम के सारी में हमारे पुलिस जवान एवं शिक्षकों की शासन ने जो ड्यूटी लगाई है वह सब अपने जिंदगी एवं परिवार को दांव पर लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं यह सब देखते हुए ग्राम sarna के जनपद सदस्य श्री राजेश कुमार जयसवाल एवं raghunath Nagar के जनपद सदस्य एवं कृषि समिति के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार जयसवाल raghunath Nagar के स्थानीय प्रेस न्यूज रिपोर्टर श्री राजेश कुमार देवांगन द्वारा वहां उपस्थित शिक्षक एवं पुलिस जवान को मास्क सैनिटाइजर एवं गमछा दिया गया और जनपद सदस्य द्वारा यह समझाइश दी गई कि चाहे कोई भी व्यक्ति हो हमारा रिश्तेदार क्यों ना हो बिना पास के किसी को भी बॉर्डर पर ना किया जाए एवं उचित दूरी और हर समय मास्क लगाने की बात कही गई और यह भी कही गई थी अगर जान है तो जहान है