अधिकारी को जनता की नहीं है चिंता सारे दो नंबर काम चोरी चोरी चुपके चुपके
 • Aankhen crime par
जिले के अधिकारी को जनता की नहीं है चिंता सारे दो नंबर काम चोरी चोरी चुपके चुपके। होशंगाबाद जिले एवं तहसील में गांव शराब माफिया जुआरी सटोरिया का हो रहा है दबदबा ना जाने प्रशासन को इन से क्या लाभ है क्या इनसे क्या डर है जो कोई भी कार्यवाही नहीं होती है गरीब आदमी लोभ लालच में अपने घर से वंचित हो रहे हैं और लगातार इस लाक़ डाउन में वह  कर्ज  में होते जा रहे हैं इसके परिणाम यह होता है कि आदमी मानसिक संतुलन खो देता है और इतनी बेरोजगारी बढ़ रही है और  इससे उसकी आने वाली समस्याओं को खुद ही वह एक सुनामी लेकर आ रहा है ऐसे गरीब लोगों को ठगने वाले सटोरिया जुआरी शराब माफिया का दबदबा शहर में बढ़ती जा रहा है इसकी जिम्मेदार कौन है क्या जिले के उच्च अधिकारी कोई कर्तव्य नहीं बन रहा है कि मैंने किस तरह से बंद किया जाए? राजेन्द्र गोस्वामी  की रिपोर्ट
