अकाशी बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत.
अकाशी बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत. . Raghunath Nagar से राजेश कुमार देवांगन की रिपोर्ट. बलरामपुर जिले के raghunath नगर थाना क्षेत्र के ग्राम तोरफा मैं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई उदय सिंह पिता राम रूप उम्र 16 वर्ष ग्राम तोहफा राजन पिता बाबूराम उम्र 9 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पुलिस टीम raghunath nagar पहुंची पंचनामा पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया