बाबई तहसीलदार -टीआई ने कोरेाना वाॅलिंटियर्सो के साथ की अभ्रदता
बाबई तहसीलदार -टीआई ने कोरेाना वाॅलिंटियर्सो के साथ की अभ्रदता 
होश्ंागाबाद:- (योगेश सिह राजपूत ) - कोरोना काल में निःशुल्क सेवाभाव और आत्मयिता लगन के साथ लोगो को सतत् मार्गदर्शन व शहर को कोरोना से मुक्ती दिलाने के लिए कई दिनो से ये वाॅलिंटियर्स अपनी जान पे खेल कर शहर व अन्य नागरिको को महामारी से लडने व उसके बचाव के सुचाव दे रहे है इन वाॅलिंटियार्से को नही मालूम था कि सीएम आने के पहले काॅलेज चैराहे पर खडे़ तहसीलदार आलोक पारे व टीआई बाबई अपना पूरा रूतबा के साथ अभद्रता पूर्णग् 
व्यवहार करगे उनको नीचा दिखाने में कोई कसर नही छोडेगे आखिर साहब जो डहरे ।आखिर आप से अच्छा काम कर रहे हो जनअभियान परिषद से जुडे वाॅलिटियर्स हो ।तहसीलदार सहाब और पदस्थ जितेन्द्र सिंह को गुस्सा आ गया दो मिनिट समय देता हॅू यहाॅ से चले जाओ । अगर नही माने तो बेज्जती करके भगाऊगा । इस तरह का बर्ताव से समाज में कौन सेवा के लिए आयेगा । आखिर जबाबदारो को अभद्रता क्या शोभा देती है। वाॅलिंटियर्स रत्नेश साहू,अनिल सैनी,दिनेश कौरी, कविता राजपूत,दुर्गा, राजेश गौर, शेरसिंह बडकुर, राजू जाटव, आरती राजपूत के साथ अनेक वाॅलिंटियर्स उपस्थिति थे इस संबध्ंा में उक्त घटना की शिकायत कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से की और कार्यवाही की मांग की । देखना है कि इस तरह पद पर बैठे जबाबदेही वाॅलिंटियरो के साथ व्यवहार कहाॅ तक सही है । क्या कार्यवाही होती है देखना होगी ।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र