होश्ंागाबाद:- संभाग मुख्यालय में जाबबदेही आपातकाल में फोन नहीं उठाने वाली ड्रग इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारीयो पर शासन क्यो नही करता जाॅच आखिर
प्रदेश में कोरोना संकट के बीच जीवन रक्षक औषधियो और इंजेक्शन की आपूर्ति सरकारी नियंत्रण में चल रही है कि नही लोगो को मिल पा रही है या नही इसकी चिन्ता करने वाले अधिकारी है गायब है तो बाजार में जमकर कालाबाजारी तो होगी । अलग-अलग शहरों में कई मामले सामने आए हैं, लेकिन एक भी जिले का ड्रग इंस्पेक्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल नहीं उठे। ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच के आदेश क्यो नही दिये जाते क्या कारण है ?
साथ ही आपातकाल में पीडितों के फोन नहीं उठाने और मेडीकलो की कालाबाजारी और मनमाने दामो को लेकर लापरवाही बरतने भी जांच का विषय है ।
आखिर शहर में कितनी मौते हुयी इसकी जबाबदारी कौन की है आखिर काम में लापरवाही बरतने पर ऐसे अधिकारीयो पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए। स्वास्थ्य आयुक्त इस संबंध में जांच करने चाहिए और ऐसे अधिकारीयो को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए । कब होगी ठोस कार्यवाही आखिर शायद कुछ बच जाते मरने से अपने ।
होशंगाबाद से राजेंद्र गोस्वामी कि रिपोर्ट