टीकाकरण हेतु सेंटर बढ़ाने की मांग
टीकाकरण हेतु सेंटर बढ़ाने की मांग।।

 थराली चमोली। रिपोर्ट केशर सिंह नेगी


कोरोना बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का टीकाकरण के लिए अभियान चलाया गया है। जिसके तहत इस आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया जाना है।  पत्र मे पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए विकासखंड थराली में टीकाकरण केंद्र बढ़ाने की मांग की गई है ।  थराली विकास खंड के  प्रधान डॉ  जगमोहन सिंह रावत ने जिलाधिकारी चमोली को पत्र लिखकर थराली में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की है । डॉ रावत द्वारा जिलाधिकारी को लोखे पत्र मे कहा गया है कि केंद्र बढ़ने से जहां विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले क्षेत्र के लोगों को दूर तक आने जाने के लिए परेशानी का सामना  करना पड़ रहा है।   एक ही स्थान पर अत्यधिक भीड़ भाड़ हो जाने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है।  पत्र में कहा गया है कि थराली के शिशु मंदिर में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है जबकि इस स्थान तक पहुंचने के लिए विभिन्न गांव से 15 से 20 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है । वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू के कारण यातायात भी बंद है जिस कारण लोग टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि विकासखंड में बुंगा, कुराड, कुलसारी, ग्वालदम एवं माल बज्वाड़ में टीकाकरण केंद्र प्रस्तावित कर इन स्थानों पर 18 से 44 वर्ष के नागरिकों की टीकाकरण की सुविधाएं दी जानी चाहिए। जिससे सभी का सुरक्षित टीकाकरण हो पायेगा।