घर पर गुरुवार शाम से ही नहीं आया था

 घर पर गुरुवार शाम से ही नहीं आया था





मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना घटी। शुक्रवार को एक युवक के शव को सूअरों ने घसीट-घसीट कर नोंच खाया। शव का चेहरा और शरीर के निचले हिस्से को सूअरों ने पूरी तरह खा लिया था। युवक कोलार से गुरुवार शाम से लापता था। यह घटना उस कोलार क्षेत्र में घटी, जहां सबसे ज्यादा सख्त लॉकडाउन लगा हुआ है। पुलिस चौकसी कर रही है, इसके बाद भी उन्हें पता नहीं चला।


सुबह लोगों ने सूअरों को शव को खाते देखने के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूअरों को भगाया। युवक के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि हत्या करके यहां पर शव फेंका गया होगा।


कोलार पुलिस को शुक्रवार सुबह कलियासोत नदी किनारे स्थित अमरनाथ कॉलोनी के पास एक शव को सुअरों द्वारा नोचे जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उसके चेहरे और शरीर के निचले हिस्से को सुअरों ने पूरी तरह खा लिया था। मृतक के कपड़ों से उसकी पहचान दामखेड़ा निवासी 25 साल के मोहन मीना के रूप में हुई।


वह पुताई का काम करता था। परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार शाम को इलाके में ही थी। उसके बाद से उसका पता नहीं। वह रात को भी घर नहीं आया। हालांकि उनका कहना था कि वह अकसर इसी तरह गायब हो जाता था, इसलिए उन्होंने उस पर ध्यान नहीं दिया।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र