होश्ंागाबाद:- ( योगेश सिंह राजपूत):- संभाग व जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बीते माह 9 अप्रैल से लगाए गए लॉकडाउन की वजह से पूरे व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। फल, सब्जियों के अलावा किराना दुकानें व सुपर बाजार बंद हैं। लॉकडाउन लगे हुए करीब माह भर होने को है और ऐसे में घरों का राशन भी खत्म होने लगा है। जिला प्रशासन ने लोगों की सुविधा के नाम पर होम डिलीवरी शुरू तो की है, लेकिन इन दिनों होम डिलीवरी के नाम पर मुनाफाखोरी बढ़ने लगी है। फलों की कीमतों में जहां अभी भी आग लगी हुई है। खाद्य तेलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी होने लगी है। बड़ी-बड़ी कंपनियों के पास होम डिलीवरी की अनुमति न होने से उनके पास होम डिलीवरी वालों की सुची अटकी हुई है वे ग्राहकों को यह मैसेज करने में लगे हुए है कि लॉकडाउन खुलते ही उनके पास सामान पहुंचेगा। लोगों की इन समस्याओं को देखने के बाद भी प्रशासन बिल्कुल शांत बैठा हुआ है।
होम डिलीवरी के चलते बडी मुनाफाखोरी घरों का राशन होने लगा अभाव