जिला प्रशासन को मिली 20 हजार फीवर किट



सतना 17 मई 2021/कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान पीड़ित मानवता की सेवा में जिले के समाजसेवी, स्वयंसेवी एवं संगठनों द्वारा अपना योगदान दिया जाकर बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कलेक्ट्रेट सतना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री एवं कोविड मामलों के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल और कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया के समक्ष 13 समाजसेवियों ने 20 हजार फीवर किट की दवायें जिला प्रशासन को सहयोग स्वरूप सौंपी।

सोमवार को सौंपी गई फीवर किट की दवाओं में मेहरोत्रा बिल्डिकॉन द्वारा 2000 फीवर किट, संतोष गुप्ता, योगेश ताम्रकार, रामाकृष्णा कॉलेज सतना, मनोहर डिगवानी द्वारा 2-2 हजार फीवर किट सौंपी गई है। इसी प्रकार संगम डिटर्जेंन्ट 1000 किट, मनविन्दर ओबेराय, अनिल ताम्रकार, बाबा बीड़ी सतना द्वारा एक-एक हजार फीवर किट दी गई है। टिम्बर मर्चेन्ट एसोसिएशन और संजय कामदार द्वारा 500-500 फीवर किट दवायें दी गई है। जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्य योगेश ताम्रकार की पहल पर इनमें से कुल 15 हजार फीवर किट उपलब्ध कराई गई है। जिसमें 6 हजार फीवर किट पूर्व में तथा 9 हजार फीवर किट आज सोमवार को दी गई है। इसी प्रकार एकेएस विश्वविद्यालय के अनंत सोनी और पूर्व विधायक मैहर मोतीलाल तिवारी के भतीजे प्रशांत तिवारी ने मिलकर 5 हजार फीवर किट की दवायें भेंट की।

 किल कोरोना अभियान के सर्वे के दौरान जिले में मिल रहे सर्दी, खांसी, बुखार और संदिग्ध कोरोना रोगियों को निःशुल्क ये किट वितरित की जायेगी। इस मौके पर एसडीएम राजेश शाही, सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया, नरेन्द्र त्रिपाठी, योगेश ताम्रकार, आरटीओ संजय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।


शिखा सोनी जिला ब्यूरो न्यूज एसीपी इंडिया

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र