जनपद फिरोजाबाद में ग्राम पंचायत चुनावों की मतगणना हुई संपन्न,ग्राम नगला मुल्ला के कामरान ग्राम प्रधान के रूप में विजई हुए
गांव नगला मुल्लाह की जनता ने अपने ग्राम प्रधान कामरान का माला पहनाकर स्वागत किया ग्राम प्रधान कामरान सिद्दीकी ने एसीपी न्यूज़ को बताया की गांव नगला मुल्लाह के लोगों ने मुझे वोट देकर अपना प्रधान चुना इसके लिए मैं नगला मुल्लाह के सभी लोगों का आभारी हूं
और मैं अपने गांव के लिए सभी काम जैसे बिजली पानी खड़ंजा सबको जैसी सारी समस्याओं को दूर करूंगा और गांव की हर बड़ी और छोटी समस्याओं को बहुत ईमानदारी से पूरा करूंगा
उत्तर प्रदेश फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट