प्रदेश सरकार बैंकों की ईएमआई के समय में छूट और लाकडाउन में बिजली बिल माफ किए जाए - सपन कामला
प्रदेश सरकार बैंकों की ईएमआई के समय में छूट और लाकडाउन में बिजली बिल माफ किए जाए - सपन कामला

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

सपन कामला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि इस वैश्विक आपदा में जब हर वर्ग अपना व्यवसाय बन्द करके अपने अपने घर में रहकर शासन प्रशासन के लॉकडाउन और राष्ट्रीय आपदा अधिनियम "2005" के नियमों का पालन कर रहा हैं तो सरकार को भी अपना राजधर्म का पालन करना चाहिए। आज हर नागरिक किसी न किसी रूप से बैंक के कर्ज की ईएमआई से त्रस्त नजर आ रहा हैं। जब व्यक्ति पूर्ण रूप से व्यवसाय बन्द करके तालाबंदी में घर पर होगा तो वो बैंक की ईएमआई का भुगतान कैसे करेगा। ये भी सरकार के द्वारा दी गई एक मानसिक प्रताड़ना ही है जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं हैं। इस गंभीर विषय पर केंद्र सरकार से चर्चा कर उसमें लॉकडाउन की अवधि की समस्त किस्तों में छूट प्रदान करने का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए व इस लॉकडाउन में बिजली के बिल लोगों के बंंद पड़े व्यवसाायिक प्रतिष्ठान व घरेलू बिजली बिलों को शिवराज सरकार के द्वारा माफ किया जाना चाहिए जिससे निम्न और मध्यम वर्ग के नागरिकों को
राहत प्रदान की जा सकें।