संचालक महिला एवं बाल विकास स्वाति मीणा ने पवारखेड़ा डीसीएचसी का किया निरीक्षण
रेसलपुर खरीदी केंद्र पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
होशंगाबाद, संचालक महिला एवं बाल विकास व जिले की कोविड प्रभारी श्रीमती स्वाति मीणा ने मंगलवार 4 मई को पवारखेड़ा डीसीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने रेसलपुर खरीदी केंद्र पहुंचकर कोविड नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने होशंगाबाद जिले में कोविड नियंत्रण तथा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, एसडीएम इटारसी श्री मदन रघुवंशी तहसीलदार पूनम साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।