होश्ंागाबाद:- (योगेश सिंह राजपूत ) - कोरोना संक्रमण की वजह से चिकित्सकों की सलाह पर मरीज व आमजन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने रिच प्रोटीन और विटामिन सी देने वाले फलों का सेवन कर रहे हैं। बढ़ती मांग के बीच कोरोना कर्फ्यू में भी गलियों में फल बेच रहे हैं। ऐसे में फल विक्रेताओं ने मन के मुताबिक कीमतें दोगुनी कर दी हैं। फल विक्रेता सुनील बानखेडे ने बताया कि ज्यादातर फलो की लिए कालाबाजारी भी हो रही है मंडीयो में व्यापारीयो कीमत बढा कर दे रहे है फलो का स्टाक करके रखा हे और बाजार में सर्टेज कर दी हे जिसके कारण फलो के दामों में भारी मंहगाई आयी है। प्रशासन को समय समय पर छापामार कार्यवाही करनी चाहिए। अधिकतर लोगों की डिमांड नारियल पानी, कीवी, अनानस, नारंगी, नींबू, खरबूजा, तरबूज की है, इसलिए इन फलों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं।
कर्फ्यू के दौरान फलों के दाम फल कीमत
सेव - 200
अनार - 200
संतरा - 120
नारियल पानी- 60 से 90
कीवी कीवी पैकेट 420
अनानस एक किलो 150
नारंगी-एक किलो 120
नींबू-एक किलो 195
खरबूज-एक किलो 25 से 35
तरबूज एक किलो 20 से 30