जिला प्रमुख ने कोविड केयर सेंटर का किया शुभारंभ।
जिला प्रमुख ने कोविड केयर सेंटर का किया शुभारंभ।


 भिंयाड़ शिव  
 सरस्वती विद्या मंदिर बना  कोविड केयर सेंटर।

भिंयाड़। बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने शनीवार को सरस्वती विद्या मंदिर भिंयाड़ के नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के बायतू ,सांभरा, बाड़मेर, हरसाणी में पहले से ही कोविड सेंटर संचालित हैं। जिले के बढते मामलो को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों की मांग पर निजी विद्यालय भिंयाड़ में कोविड केयर सेंटर बनाने का निर्णय लिया था। इसमें  एन आर आई भामाशाह नवल किशोर गोदारा व छोटे भाई टीकूसिंह गोदारा ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में कुल 20 बेड में ऑक्सीजन युक्त सिलिंडर की सुविधा उपलब्ध है। अब यहां पर आज से ही एक कोरोना मरीजों का उपचार शुरू हो जाएगा। कोविड केयर सेंटर पर 4 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित 20 बेड लगाए गए है।  इसके अलावा भारी मात्रा में जरूरी उपकरण और दवाइयों का स्टॉक  कोविड केयर सेंटर में पहुंच चुका है। साथी 108 एंबुलेंस  इमरजेंसी सेवाओं के लिए उपलब्ध रहेगी। यहां सेंटर बनने से शिव क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी।   जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बहुत ही उच्चस्तरीय तरीके से कोविड मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इस मौके पर बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी,  शिव उपखंड अधिकारी महावीर सिह जोधा, सरस्वती विद्या मंदिर के  निदेशक टीकूसिंह गोदारा, शिव प्रधान महेंद्र जाणी, गढड़ा प्रधान सलमान खान, शिव  विकास अधिकारी धन्न दान देथा, भिंयाड़ पीएचसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमृत लाल, उन्डू पीएचसी  प्रभारी डॉ. भिंयाड़ सरपंच तनेराज सिह राठौड़, भिंयाड़ ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र सिह, SVM प्रधानाचार्य रमेश कुमार सारण नरसिंगाराम गोदारा आदि मौजूद रहे।  शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट