कौशांबी से बड़ी खबरें
*कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के भादवा गांव के पास रेल लाइन के बीच में एक अधेड़ की लाश सुबह ग्रामीणों ने देखी है मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को ग्रामीणों ने दिया है सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची है और अधेड़ की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अधेड़ के परिजनों का कहना है कि वह आधी रात को भदवा गांव जा रहे थे और ट्रेन हादसे में उनकी मौत हो गई है लेकिन लाश जहां मिली है वह सड़क से 1 किलोमीटर जंगल की तरफ है परिजनों की यह बात ग्रामीणों को हजम नहीं हो रही है यदि हादसे में अधेड़ की मौत हुई होती तो रेल लाइन के बीच उसकी लाश पड़ी होती डाउनलाइन और अपलाइन के बीच खाली स्थान पर अधेड़ की लाश पड़ी थी और अधेड़ की लाश के गले में रस्सी के निशान दिखाई पड़ रहे थे जिससे अधेड़ की मौत को ग्रामीणों ने दुर्घटना मानने से इनकार कर दिया है
जानकारी के मुताबिक भदवा गांव निवासी जगतपाल उम्र 42 वर्ष पुत्र छेदीलाल बीते कई वर्षों से ककोढा गांव में रह रहे हैं बुधवार की सुबह भदवा गांव के पास दोनों रेल लाइन के बीच में उनकी लाश पड़ी थी जंगल में आग की तरह अधेड़ की मौत की बात फैल गई घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना पाते ही मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने अधेड़ की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर रिश्तेदार परिजन परिचित भी एकत्रित हो गए हैं भीड़ के बीच मौजूद मृतक की पत्नी के चेहरे पर गम नहीं दिखाई पड़ रहा था उसके आंखों से आंसू नहीं निकल रहे थे पूरी तरह से मक्कारी दिखाई पड़ रही थी अधेड़ की मौत के मामले में पुलिस को सूक्ष्म जांच करानी होगी आखिर अधेड़ की मौत कैसे हुई पुलिस की सूक्ष्म जांच इस बात से पर्दा उठा सकती है
यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट