आप पार्टी ने बैतूल जिले के समस्त अधूरे पुल, पुलिया व अधूरी सड़क निर्माण को वर्षा ऋतु के पूर्व पूरा करने कलेक्टर से व्हाट्सअप के माध्यम से की मांग।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
आम आदमी पार्टी बैतूल के जिला अध्यक्ष ने व्हाट्सअप के माध्यम से जिला कलेक्टर से मांग की है कि हम कुछ महत्वपूर्ण विषय को आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं। वर्षा ऋतु प्रारंभ होने वाली हैं और जिले के कई ऐसे मार्ग गांव से जुड़े हैं जहां हजारों की संख्या में लोग निवासरत हैं और वहां के पुल व सड़क निर्माण अधूरे पड़े हैं। जैसे कि वर्तमान में चोपना क्षेत्र में सीवनपाट और नांदिया घाट का पुल निर्माण का कार्य अभी भी अधूरा हैं जो बारिश में पूरे 36 गांव शहर से कट जाते हैं और इस वर्तमान दौर में हम सभी एक वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की रोकथाम बेहद जरूरी हैं संक्रमित व्यक्ति को उचित उपचार दिलाना भी शासन प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी हैं। अजय सोनी ने कहां की इस तरह के छोटे छोटे कार्य पुल निर्माण और उनसे लगी सड़क निर्माण अभी भी अधूरे पड़े हैं जिससे नागरिकों का आवागमन बारिश में बाधित हो सकता हैं और अगर वर्षा ऋतु में Covid के मरीजों में वृद्धि होती हैं और इन मार्गो का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो जाता हैं तो भविष्य में बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती हैं। अधूरी यातायात व्यवस्था के आवागमन बाधित होने से आम आदमी पार्टी जिला बैतूल का कलेक्टर अमनबीर सिंह जी निवेदन हैं कि चोपना क्षेत्र में जो अधूरा पुल निर्माण और पुल से लगी सड़क गांव की अधूरी अन्य जिले कि ग्रामीण इलाकों की सड़कें, नालें, पुलिया के जरूरी कार्य को बिना विलंब किए उसे पूर्ण कराया जाए जिससे मरीजों को भी ग्रामीण इलाकों से बारिश में उपचार करने के लिए शहर तक आवागमन में बाधा न उठानी पड़े और ऐसे क्षेत्र मुख्य मार्गो से जुड़ सके।