फिरोजाबाद जिले के नई आबादी क्षेत्र दीदा मई,
हसमत नगर, आकलाबद, हसनपुर गुलरिया का नगला, अब्बास नगर के लोगों को कच्ची सड़क व बिजली के पोल ना होने की वजह से अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है कच्ची मिट्टी की सड़क होने की वजह से सड़क पर गहरे गहरे गड्डे है जिस कारण आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। क्षेत्रीय लोगों ने माननीय सदर विधायक फ़िरोज़ाबाद मनीष असीजा जी से रोड बनवाने व बिजली के पोल लगवाने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से शादान खान की रिपोर्ट