होशंगाबाद:- ( योगेश सिंह राजपूत ) होश्ंागाबाद और अन्य तहसीलो में करीब महीनेभर से लॉकडाउन लगा हुआ है। इसकी वजह से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं, यहाॅ तक देखा गया है कि बााजार में अच्छे से अच्छा दुकानदार चंद रूपयो को कमाने की ख्याईश में दुकान के बाहर बेफ्रिक पालकी लगाकर संक्रमण को न्यौता दे रहा है ग्राहक तो बात की बात है मगर इनको कौन समझयेगा ? आखिर वायरस पर अब भी पूरी तरह लगाम नहीं लग पायी है। पाजिटिविटी दर में सुधार है, लेकिन मृत्यु दर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को राज्य में मृत्यु दर 1.22 फीसद तक पहुंच गया। वहीं, रिकवरी रेट यानी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या करीब पखवाड़ेभर से 80 फीसद के आसपास बनी हुई है। इसी तरह पूरे प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या लाख से ऊपर हो गई है। देखा जाये तो काफी अधिक है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो कोरोना वायरस की चेन सामान्यतः 14 दिन में टूट जाती है, लेकिन हमारे जिले और राज्य में करीब महीनेभर से लाकडाउन है। इसके बावजूद संक्रमण की चेन अभी पूरी तरह टूट नहीं पाई है। इसका मुख्य कारण संक्रमितों की स्थिति में कोई खासा सुधार नही है। रोजआना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या लगभग 12800 से अधिक है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार लाकडाउन की वजह से कुछ जिलों में स्थिति सुधरी है। बहुत से जिलों में अब भी प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या हजार से अधिक है। अगर शासन शहर में सख्ती से लाकडाउन का पालन कराये और बाजार में स्थिति दुकानादारो पर कडाई करे तो संभव है हमारा शहर फिर से खिल उठेगा ?
वायरस अनलाॅक, और बाजार के चंद ब्रेफ्रिरो के कारण हाॅस्टिपल फुल