निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारी प्रतिदिन दो बार तीन-तीन घण्टे का भ्रमण करेंगे
*निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारी प्रतिदिन दो बार तीन-तीन घण्टे का भ्रमण करेंगे*

*ऑक्सीजन का उपयोग एवं बेड की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे*

संवाददाता वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर, 5 मई। जिले में स्थित निजी चिकित्सालयों में बेहतर कोविड प्रबंधन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को उन्हें आवंटित चिकित्सालय को प्रतिदिन दिन में दो बार तीन-तीन घण्टे का भ्रमण कर अस्पतालों में ऑक्सीजन बैड्स पर ऑक्सीजन का विवेकपूर्ण उपयोग, ऑक्सीजन मांग, उपयोग एवं आपूर्ति की समीक्षा एवं विश्लेषण करते हुए ऑक्सीजन की निर्बाध एवं सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु द्वारा जारी आदेशानुसार निजी अस्पतालों में कोविड प्रबंधन के लिए निजी चिकित्सालयों से समन्वय, बैड्स की उपलब्धता, ऑक्सीजन की मांग, उपयोग एवं आपूर्ति की समीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को अग्रिम आदेशों तक आवंटित निजी अस्पताल का प्रतिदिन दिन में दो बार प्रातः एवं सांय तीन-तीन घण्टे का भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें ऑक्सीजन के विवेकपूर्ण एवं न्यायसंगत उपयोग के लिए जारी दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग, उपयोग एवं आपूर्ति की समीक्षा एवं विश्लेषण करते हुए न्यायसंगत ऑक्सीजन मांग की निर्बाध एवं सतत आपूर्ति के लिए गठित नियंत्रण कक्ष को कम से कम 12 घण्टे पूर्व सूचित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने इस कठिन समय में मरीजों को समुचित एवं बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने, संसाधनों का न्यायसंगत एवं विवेकपूर्ण उपयोग करने एवं निजी चिकित्सालय से समन्वय स्थापित करने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होने आपात स्थिति में अस्पताल में ही रह कर समस्या का त्वरित एवं प्रोएक्टिव रूप से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।