जीवन रक्षक दवा की श्रेणी में शामिल रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी
रेमडेसिविर की कालाबाजारी में पकड़ाए दो बदमाशों पर रासुका, आशंका है कि पूरे प्रदेश में करी सप्लाई 

जबलपुर, न्युज acp नेटवर्क प्रतिनिधि। जीवन रक्षक दवा की श्रेणी में शामिल रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में पकड़ाए शहनवाज एवं विवेक चैधरी के खिलाफ जिला दंडाधिकारी कोर्ट ने एनएसए के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पुलिस टीम ने जेल पहुंचकर एनएसए में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को विगत दिवस गोहलपुर पुलिस टीम ने इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार कर कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने एनएसए प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तैयार किए गए एनएसए प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी कोर्ट ने सहमति जताते हुए इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया।