होशंगाबाद,20, मई,2021/जिले में कार्यरत प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों के वैक्सीनेशन के लिए जिला जनसम्पर्क कार्यालय व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय होशंगाबाद द्वारा एसएनजी स्कूल में विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इस टीकाकरण शिविर में 66 मीडिया प्रतिनिधियों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लगाया गया। सभी पत्रकार साथियों ने टीका लगाने के बाद आधा घंटा ऑब्जर्वेशन रूम में बिताया। पत्रकार साथियों ने सभी नागरिकों से कोविड का टीका लगवाने की अपील की। सभी पत्रकार प्रतिनिधियों ने टीकाकरण कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान,जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं जनसंपर्क विभाग को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कौशल , जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम श्री दीपक डेहरिया तथा सभी प्रमुख मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे। पत्रकारों के विशेष टीकाकरण शिविर में सुपरवाइजर श्री त्रिपाठी, एएनएम श्रीमती सरोज साहू, दीपिका श्रोती एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका निभाई गई।
मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित