शाहपुर -(योगेश सिह राजपूत) तहसील अंतर्गत ग्राम केसिया ग्राम में बीते 8 मई शनिवार की रात को आयोजित किए जा रहे शादी समारोह में कोविड को लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा जारी की गई एसओपी का पालन न करने वालों पर तहसीलदार वैधनाथ वासनिक ने कार्रवाही की है। बीते शनिवार की रात को ग्राम केसिया में तहसीलदार वैधनाथ वासनिक राजस्व एवं चिचोली पुलिस दल ने एफआईआर की है । पुत्री की शादी में गोरेलाल पिता झब्बर गौली ने 60, 70 से अधिक लोग सम्मलित किया वधू के पिता गोरेलाल गौली के विरुद्ध चिचोली थाने में आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई । बताया जा रहा है कि ग्राम आवरिया , केसिया क्षेत्र में शादी के आयोजन होने बाकी है लगातार हो रही शादी में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है । कई शादियां तो यहाँ ऐसी हुई कि कार्रवाही से बचने अधिकारी देख विवाह स्थल से लोग भाग गये अधिकारी के जाने के बाद विवाह में पुनः सम्मिलित हुये ।
तहसीलदार ने की एफआईआर की कार्रवाही रूशादी में थे 70 मेहमान