नवीन मंडी समिति में मतगड़ना के दौरान जीते हुए प्रत्याशियों से प्रमाण पत्र टायप करने के नाम पर हुई 500 - 500 रुपाये की वसूली
नवीन मंडी समिति में मतगड़ना के दौरान जीते हुए प्रत्याशियों से प्रमाण पत्र टायप करने के नाम पर हुई 500 - 500 रुपाये की वसूली 

फिरोजाबाद:

मामला जनपद फिरोजाबाद के नगर शिकोहाबाद मंडी समिति का है जहाँ जीते हुए प्रत्याशियों से प्रमाण पत्र टाइप करने के नाम पर 500 500 रुपए की वसूली की गई 

 बताते चलें नवीन मंडी समिति शिकोहाबाद  500 रुपए अधिकारियों द्वारा  इसलिए मांगे गए क्योंकि उनका कहना था अगर ₹500 दोगे तभी टाइप, शुदा विजई प्रमाण पत्र देंगे नहीं तो हाथ से लिखा हुआ देंगे तभी सभी प्रत्याशियों ने 500  रुपए दिए ब्लॉक अधिकारियों को कभी मिठाई के नाम पर तो कभी किसी के नाम पर ब्लॉक अधिकारी अजय सिंह द्वारा प्रत्याशियों से ₹500 वसूले गए सभी सभी अधिकारी अधिकारियों के संज्ञान में था लेकिन सभी अधिकारी मूर्ख दर्शक बने हुए देख रहे थे 

फिरोजाबाद- से ज़िला बरो आफताब खान की रिपोर्ट