उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य आरती तिवारी बनी: 21 वर्ष की बेटी ने जीता जिला पंचायत का चुनाव
*उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य आरती तिवारी बनी: 21 वर्ष की बेटी ने जीता जिला पंचायत का चुनाव


युवाओं की दस्तक से दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य खतरे में दिख रहा है l बलरामपुर में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में 21 वर्ष की छात्रा आरती ने जीत दर्ज कर सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य होने का गौरव प्राप्त किया है। महारानी लाल कुंअरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आरती ने जिला पंचायत क्षेत्र चौधरीडीह से जीत दर्ज की है। आरती तिवारी बीजेपी के समर्थन से चुनाव लड़ी थी। दिग्गजों को हराकर चुनाव में जीत दर्ज करने वाली आरती को 7157 मत प्राप्त हुए।अपने चाचा श्याम मनोहर तिवारी की प्रेरणा से आरती ने राजनीति में अपनी राह चुनी। आरती के चाचा श्याम मनोहर तिवारी बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ता माने जाते हैं। चाचा की प्रेरणा पाकर आरती ने जिला पंचायत चुनाव लड़ने का मन बनाया और भारतीय जनता पार्टी से अपनी उम्मीदवारी पेश की। भाजपा ने आरती तिवारी को चौधरीडीह जिला पंचायत क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया। चुनाव के दौरान आरती ने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की और क्षेत्र में विकास के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित किया।